logo

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति झाँसी संस्था के अध्यक्ष श्री पी बी चतुर्वेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

झाँसी- दिनांक 15/8/25 को
79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर
पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति कारगिल शहीद पार्क सीपरी बाजार झांसी के तत्वावधान में सुबह 10 बजे
संस्था के अध्यक्ष श्री पी बी
चतुर्वेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सभी सदस्यों द्वारा जय घोष के साथ राष्ट्र गान किया गया।
इस अवसर पर श्री पी के मिश्रा,
ए के खरे,दीपक अवस्थी,ए के
पाठक, उमाशंकर नायक, सुशील तिवारी, प्रदीप देवलियां, राजेन्द्र अगरिया, राधेलाल ठकुराल,राम सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।
अतः मैं श्री जे एस लिटोरिया महामंत्री द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

19
423 views