logo

रोटरी क्लब काशीपुर ने रोटरी पार्क में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कर मनाया

काशीपुर, 15 अगस्त 2025:

रोटरी क्लब काशीपुर ने 79वाँ स्वतंत्रता दिवस रोटरी पार्क, काशीपुर में बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष रोटेरियन विनीते कुमार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई, जिसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।



अपने संबोधन में अध्यक्ष विनीते कुमार ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस वर्ष की रोटरी थीम “Unite for Good” पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यों से एकता और सेवा के मूल्यों को जीवित रखने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में सामूहिक रूप से कार्य करने का आह्वान किया, ताकि हम एक सशक्त, समावेशी और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकें।



कार्यक्रम में क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (PDG), अनेक चार्टर सदस्य तथा बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्य अपने बच्चों सहित उपस्थित रहे, जिससे समारोह उत्साहपूर्ण और यादगार बन गया। यह आयोजन देशभक्ति, सौहार्द और सेवा के संकल्प का प्रतीक बना।



कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और राष्ट्र निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।

114
6329 views