आज 16 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया जा रहा।
📍सूरत गुजरात
श्रद्धा का अर्थ यह नहीं कि जो मैं चाहता हूं वही ईश्वर करेंगे, श्रद्धा का अर्थ है ईश्वर वही करेंगे जो मेरे लिये सही होगा.
किसी के कहने से यदि, अच्छा या बुरा होने लगे तो ये संसार या तो स्वर्ग बन जाये या पूरी तरह से नर्क इसलिए ये ध्यान मत दो की कौन क्या कहता है, बस वो करो जो अच्छा है और सच्चा है.
रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
जय श्री राधे राधे
जय श्री कृष्णा