logo

79वाँ स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, निकाली गई प्रभात फेरी


बिल्सी: इस्लामनगर रोड़ पर स्थित रामदास ब्रजलाल मैमोरियल इन्टर कालेज नगला उल्लू में दिन शुक्रवार को 79वाँ स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यापक तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। तत्पश्चात विद्यालय अध्यक्ष ओम पाल श्री वास्तव ने ध्वजारोहण कर माँ सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण किया | जिसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की वन्दना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ हुये। विद्यालय के अध्यक्ष ओमपाल श्री वास्तव एवं प्रबंधक रामकिशोर श्री वास्तव ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देकर बताया कि भारत की आजादी एवं क्रान्तिकारियों के वलिदान को याद करते हैं । विद्यालय के प्रधानाचार्य सोमवीर यादव ने छात्रों को सम्भोदित करते हुए बताया कि देशप्रेम, एकता और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना को और अधिक मजबूती से स्थापित किया। स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह ने बच्चों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर और देश के प्रति प्रेम को समझने और अपनाने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करने का सन्देश दिया | इस अवसर पर राकेश कश्यप, शिवसरन, पीयूष दीक्षित, अवनेश कुमार, रुम सिंह, अशोक कुमार, राम‌खिलाडी, जयप्रकाश मौर्य, अभिषेक शर्मा, हरविलास, राजीव चौहान, चेतन प्रकाश, मधु वाला, अनामिका, गुंजन आर्य, सविता, साक्षी, पुष्पा, यास्मीन , शिफा, प्रियंका आर्य , मुकेश सहित आदि स्टाफ उपस्थित रहा। संवाद

41
2535 views