
ग्राम पंचायत सिरौली में स्वतंत्रता दिवस समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न
दिनांक 15/8/2025 को आजादी के 79वां वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत सिरौली के सरपंच माननीया श्रीमती जुगूम बाई जी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण का कार्यक्रम पूरे जोश -उत्साह, हर्ष -उल्लास के साथ एक त्यौहार के रूप में मनाया गया एवं ग्राम के अमृत सरोवर तालाब में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात प्राथमिक शाला स्कूल सिरौली के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों के द्वारा देशभक्ति , नाटक, भाषण तथा छत्तीसगढ़ी परंपरा से जुड़े हुए तरह तरह के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के अध्यक्षता सम्मानिया श्रीमती जुगूमबाई जी सरपंच ग्राम पंचायत सिरौली के द्वारा किया गया एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्री दलबीर सिंह पूर्व पंच तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मयंक सिंह उप सरपंच ग्राम पंचायत सिरौली के कर कमलों से एवं मंचस्थ अथिति के रूप में मानसिंह जी, आर डी वर्मा जी ,बाबू राम भगत जी ,राममिलन सिंह जी, इंद्रपाल रजक जी,इंद्रपाल सिंह जी ,हीरालाल जी,विश्वनाथ जी,गणेश सिंह जी, विवेक कुमार जी,सुधीर सिंह जी ,रामदास कमरों जी,लक्ष्मण सिंह जी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, दिला राम जी, रोहित कुमार जी, अजय कुमार चौहद्दा सर जी प्रधान पाठक मिडिल स्कूल, सुनीता कुजूर जी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला स्कूल, सुमित्रा सिंह जी पंच, सुमित्रा सिंह जी पंच, शाहिना बानो जी पंच ,रेशमा खातून जी पंच, देवमती जी पंच , अभिमन्यु कुमार जी पंच, जैयकुंवर जी पंच, रनमत जी पंच, बॉबी जी पंच,जुलेखा अली जी एफएलसी स्वयं सहायता समूह, सुखीराम केवट जी रोजगार सहायक तथा भारी मात्रा में ग्रामवासी उपस्थित हुए। जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्रीमती जुगूमबाई सरपंच जी के द्वारा भाषण में शासन की योजना को जन-जन तक लोगों तक पहुंचाने की बात कही गई तथा मुख्य अतिथि श्री दलवीर सिंह जी के द्वारा एक शानदार गाने के साथ कार्यक्रम का शुरूआत किया गया तथा बच्चों का उत्साह वर्धन बढ़ाने के लिए बच्चों को नगद ईनाम वितरण किया गया एवं सिरौली से टॉपर रहे दो बच्चों को सरपंच ग्राम पंचायत सिरौली के द्वारा पुरस्कार स्वरूप नगद राशि वितरण किया गया और कहा गया कि आगे भी इसी तरह से टॉप करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा तत्पश्चात कार्यक्रम का आभार व्यक्त श्री अजय कुमार चौहद्दा सर जी के द्वारा किया गया और मंच संचालन ग्राम पंचायत के सचिव श्री प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।