logo

*वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं की अनूठी तांत्रिक पूजा, चुनाव आयोग पर ‘भाजपा के बुरे साये’ को हटाने का दावा*

*जनता की आवाज ✍️*

*वाराणसी:* देश की राजनीति में विरोध प्रदर्शन के कई तरीके होते हैं, लेकिन गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के शास्त्रीघाट, वरुणापुल पर एक बेहद अनोखा और प्रतीकात्मक तरीका अपनाया। उन्होंने चुनाव आयोग को “भाजपा के बुरे साये” से मुक्त करने के लिए एक तांत्रिक पूजा का आयोजन किया। सपा नेताओं का आरोप है कि लोकतंत्र का यह महत्वपूर्ण प्रहरी अब सत्ताधारी दल के इशारों पर काम कर रहा है।

*चुनाव आयोग पर सत्ता का प्रेत मंडरा रहा है*
समाजवादी पार्टी के नेता जीशान अंसारी ने कहा कि देश में लोकतंत्र की रीढ़ मानी जाने वाली संस्था, चुनाव आयोग पर आज न केवल राजनीतिक दबाव है, बल्कि उस पर “भाजपा का बुरा साया और सत्ता का प्रेत” भी मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास इस संस्था से टूट चुका है क्योंकि यह अब निष्पक्ष नहीं, बल्कि सत्ता की सेवक बन चुकी है।

अधिवक्ता अभिषेक झा और आनंद यादव ने बताया कि इस तांत्रिक पूजा का उद्देश्य सिर्फ एक था: इस संस्था पर से भाजपा का बुरा साया हटाना ताकि यह फिर से जनता के लिए काम करे, न कि सत्ता के इशारे पर। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग, जो संविधान की रक्षा के लिए बना था, आज “वोट की डकैती और लोकतंत्र की हत्या में साझेदार” बन गया है।

*सपा ने लगाए गंभीर आरोप और दी चेतावनी*

सपा नेताओं ने चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए। नेता शुभम सेठ ने कहा कि विपक्ष के नेताओं पर नोटिस और पाबंदियों की बौछार की जा रही है, जबकि सत्ताधारी दल की चुनावी गुंडागर्दी पर चुप्पी साधी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट से लाखों नाम काटकर जनता के अधिकारों की लूट की जा रही है और सरकारी संसाधनों का खुला दुरुपयोग हो रहा है।

*सपा ने चेतावनी देते हुए कहा*, “अगर चुनाव आयोग ने अपनी यह काली करतूतें तुरंत बंद नहीं कीं, तो हम सड़क से संसद तक आंदोलन करेंगे।” उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ चुनाव की नहीं, बल्कि संविधान बचाने की होगी, और जनता अब जाग चुकी है।

इस कार्यक्रम में जीशान अंसारी, अभिषेक झा, आनंद यादव, शुभम सेठ के अलावा अमरेंद्र पांडेय, प्रभाकर यादव, जवाहर यादव, विमल मिश्रा, उरूज़ रफी, कैफ, ओवैस, रितेश गुप्ता, जावेद और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

5
197 views