logo

79वाँ स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस आयुक्त वाराणसी का प्रेरणादायक संदेश — “वर्दी केवल पोशाक नहीं, कर्तव्य, सेवा और समर्पण का प्रतीक है”*

*जनता की आवाज ✍️*

*वाराणसी:* 79वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में ध्वजारोहण समारोह गरिमा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने पुलिस बल के अधिकारियों, कर्मचारियों और नव-नियुक्त कांस्टेबलों को संबोधित करते हुए वर्दी के महत्व और उससे जुड़ी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।

*अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा,*

> “नवीन भर्ती कांस्टेबलों से मैं कहना चाहता हूँ कि यह वर्दी केवल एक पोशाक नहीं, बल्कि एक प्रतीक है — कर्तव्य, सेवा और समर्पण का। यह वर्दी सौभाग्यशाली लोगों को ही मिलती है और इसके साथ हमारा उत्तरदायित्व कई गुना बढ़ जाता है। हमें सुनिश्चित करना है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी स्वतंत्रता का अनुभव हो, उसे न्याय मिले और वह सुरक्षित महसूस करे।”

समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद पुलिस कर्मियों को संविधान के प्रति निष्ठा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सेवा में समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई।

पुलिस आयुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यह दिन हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के संकल्प को और मजबूत करने का अवसर देता है।

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस बल के जवान और आमजन उपस्थित रहे।

0
67 views