logo

जोधपुर: पूरा जोधपुर सुबह से ही तिरंगे के रंग में रंगा था, मुख्यमंत्री भजनलाल मुख्य समारोह स्थल पर, ध्वजारोहण वायुसेना

जोधपुर: पूरा जोधपुर सुबह से ही तिरंगे के रंग में रंगा था,
मुख्यमंत्री भजनलाल मुख्य समारोह स्थल पर, ध्वजारोहण
वायुसेना की पुष्प वर्षा और हजारों लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रीय गीत की गूंज पूरी सरकार जोधपुर में मौजूद…

ठीक इसी माहौल के बीच,
कुछ ही दूरी पर "आजादी" समारोह के परेड में
शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रहे
चार स्टूडेंट्स को डंपर ने कुचल दिया…
VIP के लिए ट्रैफिक को वन-वे कर दिया गया था,
एंबुलेंस में छात्र तड़प रहे थे...एंबुलेंस फंसी रही,
रास्ता नहीं मिला,
सड़क किनारे रोती एक छात्रा,
पुलिसवालों से मदद की गुहार लगाती रही,
लेकिन सुरक्षा के घेरे में बंद
VIP रास्ते आम ज़िंदगी के लिए बंद था…
और छात्र "लोकेंद्र" ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया…
"महावीर" अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा…!!

7
223 views