logo

उमरिया कलेक्टर धरणेन्द जैन को मातृ शोक 18 अगस्त को बड़ा गांव में श्रद्धांजलि सभा संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का लगा हुआ है तांता


,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुलाब बाई जी के निधन से जैन -
जैनेतर को अपूर्णनीय क्षति
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
घुवारा / (भरत सेठ) टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव जैन समाज के
प्रतिष्ठित समाजसेवी सिंघई सुरेश चन्द्र, सिंघई महेंद्र कुमार जी की भाभी जी एवं श्री धरणेन्द जैन (उमरिया कलेक्टर) की मातेश्वरी श्रीमती गुलाब बाई धर्मपत्नी स्वर्गीय आनंद कुमार जैन का 5 अगस्त को निधन का समाचार मिलते ही बड़ागांव सहित क्षेत्रीय इलाके में शोक का माहौल निर्मित हो गया , आगामी 18 अगस्त को बड़गांव में श्रद्धांजलि सभा होगी संपन्न !
श्रीमती गुलाब बाई जी अत्यंत सरल स्वभावी परोपकारी होने के कारण बड़ागांव ही नहीं बुंदेलखंड भर से उन्हें जानने वाले समस्त जैन -जैनेत्तर जनो की इस अपूर्णनीय क्षति दुख व्यक्त करते हुए उनके पुत्र धरणेन्द जैन (उमरिया कलेक्टर)
को इस असहनीय दुख की घड़ी में धैर्य साहस दिलाते हुए अश्रुपूरित नयनों व विनम्र भावों से शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का बड़ी संख्या में तांतां लगा रहा !
अंततः जीवन के अंतिम सत्यता को स्वीकार करना संसार की नियति है इस अपूर्णनीय क्षति की पूर्ति नहीं की जा सकती, परिवार के इस दुखद
व असहनीय समय में परिवार कुटुंबी जनों को असहनीय दुख सहन करने का आत्म बल प्राप्त हो भारतवर्षीय दि जैन फुसकेले महासभा ने दिवगंत भव्यात्मा शीघ्र शाश्वत सुख को प्राप्त करें
भावना भाती है !
स्वर्गीय गुलाब बाई जी के आत्मा को शांति हेतु 18 अगस्त को श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र बड़ागांव (धसान) मैं प्रात 7:00 बजे से शांति विधान एवं श्रद्धांजलि सभा संपन्न होगी !
श्रद्धांजलि सभा में संपूर्ण बुंदेलखंड सहित अन्य प्रदेशों से
बड़ी संख्या में जैन समाज सम्मिलित होगी !

98
1425 views