
*स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया -शा. मा. वि. हतुनिया
*स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया -शा. मा. वि. हतुनिया
कुकड़ेश्वर शा. मा. वि. हतुनिया में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्रातः 8:00 बजे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई । तत्पश्चात विद्यालय परिसर में गांव की सरपंच श्रीमती केशरबाई w/oप्रहलाद गुर्जर तथा संस्था प्रधान विनोद राठौर ने ध्वजारोहण किया । सरपंच महोदय एवं संस्था प्रधान द्वारा सरस्वती पूजन किया गया, अथितियों का स्वागत किया गया l पश्चात विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतिया दी l जिसमे सरस्वती वंदना, भाषण, गीत, कविताये एवं लोकगीत थे l संस्था प्रधान विनोद राठौर द्वारा उपस्थित समुदाय को सम्बोधित किया गया l 79वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये देते हुवे विद्यालय को उत्कृष्ट एवं विकसित करने की दिशा मे किये गये कार्यों को बताया गया एवं भविष्य मे सभी से सहयोग की अपेक्षा की l इस अवसर पर गांव के वरिष्ठजन श्री प्रभुलाल जी धनगर, श्री कंवरलाल जी धनगर श्री रतनलाल जी सोनार्थी, श्री सद्दा जी चंदेल, सरपंच प्रतिनिधी श्री प्रहलाद गुजर,श्री बाबूलाल कछावा (उप सरपंच) विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । साथ ही श्री प्रहलाद जी रावत(सचिव ग्राम पंचायत हतुनिया), श्री भरत जी मालवीय (रोजगार सहायक ग्राम पंचायत हतुनीया), विद्यालय के सहयोगी साथी श्री मुकेश जी व्यास, श्री दिनेश जी बैरागी, श्री पारस जी धनगर, श्री गोपाल जी धनगर,मुकेश जी मालवीय,बगदीराम गुर्जर,व संस्था के स्टाफ साथी श्री लालसिंह जी चुंडावत, श्री पुष्कर जी शर्मा श्रीमती टीना चंदेल, दोनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आशा कार्यकर्त्ता व गांव के वरिष्ठ जन गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आभार संस्था के वरिष्ठ शिक्षक श्री लालसिंह चुण्डावत एवं संचालन गांव के वरिष्ठ श्री मुकेश जी व्यास ने किया ll