logo

आज़ादी के जश्न में डूबा शहर

*बहराइच, 15 अगस्त2025। 15 अगस्त यानी भारत की आज़ादी का दिन। आज ही के दिन वर्ष1947 को गुलामी की बेड़ियों को तोड़ कर भारत एक आज़ाद मुल्क बना। 15 अगस्त को पूरे देश में आज़ादी का जश्न तमाम सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर झंडारोहण कर के बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी अवसर पर बहराइच ज़िले के सर सैय्यद गर्ल्स इंटर कॉलेज और इस्लामिक नर्सरी स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल मैनजेमेंट के सदस्य , शिक्षक- शिक्षिका और सैकड़ो की संख्या में छात्र व छात्रएं उपस्थित रहें । सर सैय्यद गर्ल्स कॉलेज में छात्राओ की रंगारंग प्रस्तुति ने स्कूल मैनेजमेंट और अतिथिजनो का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत मे सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ ए आर खान ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, भारत की आज़ादी के शहीदों को याद किया और छात्राओं की तालीम पर ज़ोर दिया। कॉलेज के मैनेजर तेजे खान ने बताया कि जिले में लड़कियों को उच्च शिक्षा मिले ऐसा सपना कॉलेज कमिटी के सदस्यों ने स्वर्गीय ऐडवोकेट अब्दुल हफ़ीज़ अंसारी के साथ मिल कर देखा था जिसको पूरा करने में समिति आज भी लगी है और आगे भी लगी रहेगी।

16
957 views