logo

R.R.ITI ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

आज आजादी के 79 स्वतंत्रता दिवस R.R ITI में मनाया गया ,जिसमे ITI के बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया समाज के लोगों को और विद्यार्थी को देश की स्वतंत्रता के बारे में बताया गया, देख के वीरों ने कैसे स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी, इसमें ITI के निदेशक जयप्रकाश निराला द्वारा देश भक्ति गीत ने इस स्वतंत्रता दिवस को और भी खास बना दिया।

12
693 views