logo

आरा रोटी बैंक पाठशाला में ध्वजारोहण किया गया

आरा !आरा रोटी बैंक पाठशाला में आरा रोटी बैंक के सचिव श्री कमलेश तिवारी,कोषाध्यक्ष श्री सतीश सिंह,अभिभावक डॉ श्री जितेन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया ।ध्वजारोहण से बच्चो को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य एवं अधिकार के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया ।आजादी के इस पर्व में बच्चो का उत्साह देखते बनता था ।जय हिन्द,बन्दे मातरम् के नारे के बीच उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार द्वारा बच्चो को देश प्रेम के प्रति जागरूक किया गया ।आपको बताते चले की आरा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट जरूरतमंदों की सेवा और सामाजिक समानता से वंचित बच्चो के लिये प्रयासरत रहती है ।बच्चो के बीच खुशियां मनाते हुये जलेबी का वितरण किया गया ।कार्यक्रम की व्यवस्था में रवि सहाय,शैलेश केशरी,राजकुमार केशरी,निर्मल शर्मा सहित आरा रोटी बैंक पाठशाला के बच्चो की भूमिका रही ।

28
223 views