logo

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय फरीदकोट कैंट में तिरंगे के रंग में रंगा स्वतंत्रता दिवस उत्सव*



फरीदकोट 15 अगस्त(नायब राज):-देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय फरीदकोट कैंट में आज स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 161 मीडियम रेजीमेंट से कर्नल वी.एस. गौतम जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनके साथ लेफ्टिनेंट कर्नल मनदीप नागरा जी भी पधारे।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि कर्नल वी. एस. गौतम, उनके संग पधारे लेफ्टिनेंट कर्नल मंदीप नागरा जी, सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।उन्होंने वहां मौजूद प्रत्येक विद्यार्थी, अभिभावक सभी गणमान्य अतिथियों को देश की प्रगति में हर संभव योगदान देने का संकल्प दिलवाया। तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण,संगीतमय योग, कविता पाठ और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मंच को आजादी के रंग में रंग दिया । दर्शकों और अतिथियों ने इन शानदार प्रस्तुतियों की खूब सराहना की।कर्नल वी.एस. गौतम जी ने अपने प्रेरक भाषण में बच्चों के जोश की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि "फौजियों में जितना जोश होता है, उससे भी अधिक जोश आज बच्चों में देखने को मिला। इससे स्पष्ट है कि आज़ादी का जोश पूरे भारत में समान रूप से व्याप्त है।" उन्होंने कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक एक सिपाही की तरह देश के विकास में योगदान देता है और यही भावना राष्ट्र को आगे ले जाती है। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने देशभक्ति की पंक्तियों “तन समर्पित, मन समर्पित, और यह जीवन समर्पित” के साथ भाषण को विराम दिया।कार्यक्रम संपन्न होने पर मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा विद्यार्थियों को मिठाइयाँ वितरित की गई। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कुशलता से श्री अग्रचंद , पीजीटी (हिंदी) ने किया। अंत में उपप्राचार्य श्री सुरेंद्र सिंह जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि कर्नल वी.एस. गौतम (161 मिडियम रेजीमेंट), लेफ्टिनेंट कर्नल मनदीप नागरा तथा नायब सूबेदार एन मनिकनंदन, प्राचार्य डॉ सुनील कुमार, प्रत्येक अध्यापक व विद्यार्थी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से प्रत्येक सहयोगी कार्यकर्ता का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

1
35 views