logo

स्वतंत्रता दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम

देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बागर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित कर भारत माता पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत, भाषण, मां भारती के जय घोष नारे व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य विकास कुमार दुबे ने विद्यालय परिवार और सभी मेहमानों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं और बधाईयां दी। अचार्य विजय जी ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर बागर पंचायत मुखिया बलिराम यादव, विद्यालय समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार राय, सरपंच प्रतिनिधि अमरेश कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष अजय राय, समिति सदस्य भरत राय, बरदराज राय, अशोक कुमार, राजू ठाकुर और अन्य अभिभावक अतिथिगण उपस्थित रहे। विद्यालय के आचार्य परिवार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

70
623 views