logo

सिरमौर जिला के एस वी एन पब्लिक हाई स्कूल सराहां में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

एस वी एन पब्लिक हाई स्कूल सराहां में स्वतंत्रता दिवस तथा जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही हर्षौल्लास उमंग से मनाया गया तथा बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय प्रबंधक महेंद्र पाल नेहरू ने मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रगान के साथ सलामी दी मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की तथा जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने देश के प्रति बलिदान तथा उन महान हस्तियों को भी याद किया तथा उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा साथ में कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ sen kg के बच्चों द्वारा तथा राधा कृष्ण की झांकियां के साथ किया। जिसमें बच्चों ने राधा कृष्ण के किरदार को प्रस्तुत किया। कक्षा सीनियर केजी से लेकर कक्षा 10 तक की विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें राधा कृष्ण झांकी के साथ-साथ नाटी प्रतियोगिता,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, एकल गान, समूहगान तथा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय प्रबंधक महेंद्र पाल नेहरू स्कूल सलाहकार सुनंदा आर्या विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रागिनी नेहरू भटनागर ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस तथा जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी तथा बच्चों को भागवत गीता के श्लोक कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन अर्थात कर्म करते रहो फल की इच्छा ना करो का संदेश दिया ।
विद्यालय की उप प्रधानाचार्य संजना शर्मा समस्त अध्यापक वर्ग समस्त कर्मचारी वर्ग इस विशेष कार्यक्रम पर विशेष रूप से उपस्थित रहा।

101
6841 views