
सोलन जिला की धर्मपुर यूनिट, इंडियन एक्स-सर्विसमेन लीग, ने 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया
धर्मपुर यूनिट, इंडियन एक्स-सर्विसमेन लीग, 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर की अध्यक्षता सूबेदार मेजर यशपाल काशिव ने की।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर सचिदानंद शर्मा (से.नि.), वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इंडियन एक्स-सर्विसमेन लीग (हिमाचल प्रदेश) – नॉर्थ जोन, एवं अध्यक्ष, एक्स-सर्विसेज लीग – जिला सोलन (सदर) ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि "स्वतंत्रता हमें बिना संघर्ष, बिना खड्ग और बिना ढाल के नहीं मिली, बल्कि हजारों बलिदानों और लाखों आंसुओं की सौगात से प्राप्त हुई है।"
उन्होंने जलियांवाला बाग़ में ब्रिटिश साम्राज्य के नरसंहार, शहीद भगत सिंह की फाँसी, महात्मा गांधी जी के अनशन, तथा महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के ऐतिहासिक आह्वान – "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा" – जैसे अमर बलिदानों का उल्लेख किया और कहा कि इन अद्वितीय त्यागों ने ही भारत को आज़ादी दिलाई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एक्स-सर्विसमेन, स्थानीय नागरिक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और देशभक्ति के गीतों व नारों से वातावरण को ओजस्वी बना दिया।