logo

एस. बी.आई. महाप्रबंधक ने थाई मंदिर मे आरो का किया उद्घाटन, पर्यटकों को मिलेगा शुद्ध पेयजल



कुशीनगर व्यूरो : भारतीय स्टेट बैंक महाप्रबंधक लखनऊ ध्रुव चरण बल ने थाई मंदिर कुशीनगर में मंगलवार को आरो मशीन का फीता काटकर उदघाटन किया। इसके बाद राजमाता के याद में मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया भी किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आरो मशीन एक छोटा सी शुरुआत है। मंदिर के लिए हमसे जो भी सहयोग की जरूरत होगी उसमें मै सहयोग करूंगा आगे कहा कि मंदिर में आरो मशीन लग जाने से देशी विदेशी पर्यटकों को स्वच्छ व ठंडा पानी उपलब्ध होगा।
कार्यक्रम के पूर्व धर्म गुरु डॉ. पी सोंग पोंग ने महाप्रबंधक को अंग वस्त्र व बुद्ध प्रतिमा देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया। भ्रमण के दौरान गाइड किरन सिंह ने भगवान बुद्ध के जीवन चक्र व कुशीनगर में महा परिनिर्वाण की पूरी जानकारी दी। इस दौरान डिप्टी जनरल मैनेजर गोरखपुर संजय वंसल, रीजनल मैनेजर कुशीनगर श्रीकांत तिवारी, कुशीनगर स्टेट बैंक ब्रांच मैनेजर अखंड प्रताप सिंह, ब्रांच मैनेजर कृष्ण कुमार गुप्ता, थाई मंदिर मैनेजर अंबिकेश त्रिपाठी, सूरज यादव, गिरिजेश रावत, संतोष तिवारी, गौतम शर्मा, भूषण यादव, नागेंद्र गुप्ता समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

9
238 views