logo

उसावां: दि ऑस्कर पब्लिक स्कूल मे मनाया गया 15th अगस्त

*उसावां: दि ऑस्कर पब्लिक स्कूल मे मनाया गया 15th अगस्त*

*
*संवाददाता :शोभित प्रताप सिंह**

उसावां संवाददाता। जिले के उसावां में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ जनपद भर में मनाया गया । दि ऑस्कर पब्लिक स्कूल की तरफ से उसावां में अशोक राठौर के द्वारा स्कूल में ध्वजारोहण किया गया।इसके बाद विद्यालय में कार्यक्रम हुआ जिसमें डायरेक्ट अशोक राठौर ने शिरकत की।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों को सम्मानित किया गया तो डायरेक्ट ने स्वतंत्रता संग्राम बच्चों से मिलकर उनको सम्मानित किया।जनहित की कई । डायरेक्टर अशोक राठौर ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया।उन्होंने मौजूद अध्यापक को देश की संप्रभुता और अखंडता की शपथ दिलाई।इसके साथ ही विद्यालय के सभी कार्यालयों में कार्यालय प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर ने विद्यार्थीयों और क़स्बा वासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।सुबह से ही सड़कों पर युवक बाइक से तिरंगा रैली निकालते नजर आए। उसावां की सदाएं इस वक्त स्वतंत्रता दिवस की ध्वनि से गूंज रही हैं। हर किसी की जुबान पर भारत माता की जय और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं बसी हुई हैं। सरकारी संस्थान हो या निजी सभी जगहों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस बीच तमाम स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उसावां में स्वतंत्रता दिवस पर थर्ड जेंडर किन्नर भी किये गए सम्मानित,किन्नरों ने जताई प्रसन्नता उसावां के दि ऑस्कर पब्लिक स्कूल डायरेक्टर ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किन्नरों को सम्मानित किया गया।पहली बार किन्नरों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित किया गया जिसके बाद किन्नरों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया और भारत की खुशहाली के लिए दुआ की। डायरेक्टर अशोक राठौर ने बताया किन्नरों को सम्मानित करने की यह पहल इसलिये कि समाज के सभी समुदाय को मुख्यधारा में शामिल करने और उनके अधिकारों को मान्यता देने के साथ सभी प्रकार की मदद का लाभ देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है किन्नरों ने प्रसन्नता जताई।किन्नरों ने बताया कि वह लोग ऐसी लड़कियों की शादी कराती है जो गरीब है और जिनके माता पिता नही है। दिव्यांग को अशोक राठौर ने किया सम्मानित स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उसावां के दि ऑस्कर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह व अन्य स्टॉफ को सम्मानित किया इस मौके पर संतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार, अनंगपाल यादव, शिशुपाल राठौर, ओमेंद्र राठौर, सुरजीत यादव, भानु प्रताप सिंह, पूजा राठौर, रागिनी सक्सेना,निकिता, लक्ष्मी, सीतू आदि लोग मौजूद रहे

32
570 views