15 अगस्त पर देश में खुशी का माहौल देखने को मिला,
15august 1947 आज ही के दिन हमारा देश भारत आजाद हुआ था आजादी की कई कुर्बानियों को हमने सहा तब आजादी मिली जब तक ये दुनिया रहेगी इस आजादी को भुलाया नहीं जा सकता है, 15 अगस्त मेरे देश का राष्ट्रपति देश के लाल किला पर झंडा फहराते है देश के कोने-कोने में झंडा फहराया जाता है, इस आजादी के अवसर पर देश भक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है स्कूल, कॉलेज हर जहां खुशी से सभी मिल जुल कर आजादी को मानते हैं जिन्होंने देश के आजादी में शहीद हुए लोग उन्हें याद किया करते हैं,