
79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर राष्ट्रीय ध्वजा रोहणा किया
बलिया। 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तत्पश्चात उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगण को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलायी। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने- अपने कार्यालयों तथा सर्किल के थानों एवं चौकियों पर ध्वजारोहण कर लोगों में मिष्ठान वितरण किया गया। इसके पूर्व एसपी ने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एसपी ने गृह मंत्रालय भारत सरकार व पुलिस महानिदेशक उप्र द्वारा सराहनीय कार्य के लिए जनपद के कुल 17 अधिकारी व कर्मचारीगण को पदक/सम्मान चिह्न देने की घोषणा करते हुए चार पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र एवं 59 अधिकारी व कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए एसपी ने ईमानदारी व मेहनत से कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। कहा कि स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर देशभक्ति की भावना जागृत करने की पहल की गई है। इसी क्रम में भारत सरकार गृह मंत्रालय, पुलिस महानिदेशक उप्र द्वारा जनपद बलिया के कुल 17 अधिकारी व कर्मचारी गण को प्रशंसा चिह्न एवं सेवा पदक की घोषणा की गयी है। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा को गृह मंत्रालय द्वारा “उत्कृष्ट सेवा पदक” व पुलिस महानिदेशक उप्र द्वारा सराहनीय कार्य हेतु “सराहनीय सेवा पदक (MSM)” दिया जाएगा। इसके अलावा उनि राम प्रसाद एवं सर्वजीत सिंह यादव बलिया को सराहनीय सेवा पदक, शिवेन्द्र त्रिवेदी, मुख्यालय में सम्बद्ध को शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा पदक तथा चार पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं नौ पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक देने की घोषणा की गयी।