logo

भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विकास सैनी जी प्रदेश अध्यक्ष अमित सैनी जी ने ध्वजारोहण किया।

चिलकाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में स्थित श्री मुकंद लाल पब्लिक स्कूल में भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विकास सैनी जी प्रदेश अध्यक्ष अमित सैनी जी ने ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। विशाल सर पर उन्होंने कहा कि देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 2025 को भारत को आजादी मिले 78 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर हम अपने घरों, दफ्तरों, सार्वजनिक स्थल, स्कूल, कॉलेज और सरकारी भवनों आदि जगहों पर स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं। आजादी के इस जश्न में गीत-संगीत, नाटक और भाषण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर प्रदेश अध्य स्वतंत्रता दिवस के दिन भाषण देकर हम अपने महान नायकों का सम्मान कर सकते हैं। स्कूलों-कॉलेजों और अन्य संस्थानों में प्रेरणादायक भाषण देकर श्रोतागण में जोश भर दिया। कहा कि
स्वतंत्रता दिवस हमें ब्रिटिश शासन के 200 वर्षों के बाद मिली आजादी और उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की खातिर अपना बलिदान दे दिया। 15 अगस्त के दिन भारत के लोग खुशी-खुशी आजादी का जश्न मनाते हैं।

13
1134 views