भीरा थाना क्षेत्र में मिला महिला का शव शिनाख्त नहीं
भीरा थाना क्षेत्र के चक पसियापुर के पास वन विभाग की पेट्रोलिंग पिकेट के पास वृहस्पतिवार को मिली लगभग 35वर्ष की अग्यात महिला की लाश पुलिस के अनुसार लगभग चार दिन पुरानी लाश क्षत विक्षत अवस्था में मिली शव को लखीमपुर मोर्चरी में रखवाया गया अभी तक शिनाख्त नहीं वन विभाग के लोग रोज करते हैं पेट्रोलिंग चार दिन तक उनकी पेट्रोलिंग चौकी के पास पडी़ लाश की जानकारी नहीं हो सकी वन विभाग की पेट्रोलिंग संदेहास्पद अब फोन नहीं उठा रहे जिम्मेदार आखिर महिला की मौत वन चौकी के पडो़स मे हुई तो वन विभाग को जानकारी क्यों नहीं हुई या जानकारी होने के बावजूद मामले को छिपाए रखा