logo

प्रतिभा सम्मान समारोह में

स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

खलघाट। 15 अगस्त को हर व्यक्ति देशभक्ति में रंग में रंगा हुआ था, हमारा देश 15 अगस्त 1949 में आज़ादी की गुज से गूंज उठा था, जिसे हर कोई बड़ी उत्साह उमंग के साथ मनाते आ रहे हैं, उसी प्रकार धार जिले की धरमपुरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत शाला में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आरंभ है प्रचंड गाने पर प्रस्तुति से हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंग, कुनाल सोलंकी, विशेष अतिथि अजय पाटीदार पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, सादिक खान सदर मोजूद रहे।
पिछले वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम पंचायत सरपंच उप सरपंच द्वारा सहरानीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एसडीओपी मोनिका सिंग द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। तथा सेवानिवृत्त सैनिकों, आंगनवाडी कार्यकर्ता, शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उप सरपंच जावेद खान, अविनाश कारपेंटर सरजी ने किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर विद्यार्थियों ने नृत्य कर देशभक्ति का रंग जमा दिया।
एसडीओपी मोनिका सिंग ने मंच से अपने वक्तव्य में बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा देते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु शिक्षा को जरूरी बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र पाटीदार ने की। सफल आयोजन पर मिथुन कनेल सरपंच, व शिक्षको ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चो सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

9
576 views