logo

(दानिश आलम फारुकी ) नजीबाबाद कांग्रेस कार्यालय पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया जशन आजादी

*प्रेस विज्ञप्ति*
------------------------------
आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नजीबाबाद कांग्रेस कमेटी के पूर्व नगर अध्यक्ष/वरिष्ट सभासद श्री शजर तय्यब जी के कैम्प कार्यालय मो०पठानपुरा पुर ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला संगठन उपाध्यक्ष/पी सी सी सदस्य नज़ाकत अल्वी एवं पूर्व नजीबाबाद नगर अध्यक्ष/वरिष्ट सभासद शजर तय्यब जी ने सयुक्त रूपसे किया,ध्वजारोहण के बाद पूर्व नगर अध्यक्ष श्री शजर तय्यब जी की अध्यक्षता एवं जिला सचिव श्री शाहिद सिद्दीकी जी के संचालन में विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। विचार गोष्टी में वक्ताओं ने देश के अमर शहीदों को याद करते हुये उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और जननायक आदरणीय राहुल गांधी जी की मुहीम वोट चोर गद्दी छोड़ो को जन जन तक पहुँचाने,कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ट के प०जोन उपाध्यक्ष श्री मो०नवेद फरीदी,कांग्रेस सेवा दल के नजीबाबाद के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष फैज़ आलम मंसुरी एवं कांग्रेस विधी विभाग के नवनियुक्त नगर चेयरमेन श्री बिलाल एड० का फूल मालाओं से स्वागत किया। कांग्रेस पार्टी एवं जननायक नेता प्रतिपक्ष माननीय राहुल गांधी जी मे आस्था रखते हुए पूर्व जिला महासचिव श्रीमति दयावती कश्यप जी के नेतृव में श्रीमति कपिल,कु०पायल,जयप्रकाश,नितीन, अमरसिंह,मयंक चोधरी, कुलदीप, रानी,कुनतैश, रश्मि,पूजा,चमनो,नरदेव सिंह,दिव्यांशु ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष नज़ाकत अल्वी,पूर्व नगर अध्यक्ष शजर तय्यब, जिला सचिव अब्दुल समद आज़द,जिला सचिव शाहिद सिद्दीकी,पूर्व जिला महासचिव दयावती कश्यप जी पार्टी में शामिल होने वालों के गले मे पार्टी का पटका पहना कर स्वगत किया। गोष्टी के अंत मे नजीबाबाद निवासी पूर्व प्रदेश सचिव साजिद हुसैन,पूर्व अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष वरिष्ठ नेता शरीफ अहमद अंसारी उर्फ मनोरे नेता जी एवं पूर्व नजीबाबाद ब्लाक अध्यक्ष मुस्तकीम राईन जी के इंतकाल पर शोक प्रकट किया तथा 2 मिनट का मौन रख कर ईश्वर से उनकी मगफिरत की दुआ की।
इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष/पी सी सी सदस्य नज़ाकत अल्वी,पूर्व नगर अध्यक्ष/सभासद शजर तय्यब, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ट प०जोन उपाध्यक्ष मो०नवेद फरीदी,जिला सचिव अब्दुल समद आज़द,जिला सचिव शाहिद सिद्दीकी, वरिष्ठ नेता संजय लाल मैहरा बाल्मीकि,युवा जिला महासचिव शमशुद्दीन सिद्दीकी, फैसल तय्यब,सेवा दल के नगर अध्यक्ष फैज़ आलम मंसुरी, विधि विभाग के नगर चेयरमैन बिलाल एड०,पूर्व जिला महासचिव/पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी दयावती कश्यप,खुर्शीद कुरैशी, ज़रीफ अहमद,नफीस मंसुरी, सुलेमान खान,पूनम उर्फ शबीन, रहनुमा अंसारी,जसवेन्द्र सिंह,भोला,महफूज,सईद खां, दानिश फारूकी,शकील अहमद,अशरफ,सलीम, मंजूर अहमद,मो०अज़मत,मो०शादाब,लइक अहमद,सलमान,अरबाज खान दुर्रानी,राहुल,वजाहत,आफाक अंसारी,सोकिंन, फहीम,फुरकान,नज़ाकत अली शर्त कुमार,गायत्री देवी,मोबिन अहमद,सुरेंद्र कुमार बाल्मीकि,भूपेंद्र कुमार,पूर्व सभा सद मो०सालिम फरीदी,सुमित्रा देवी,साहिब हुसैन,मो०फरदीन आदि सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
शजर तय्यब
पूर्व नगर अध्यक्ष/सभासद
नगर कांग्रेस कमेटी नजीबाबाद

12
237 views