logo

वैशाली सेक्टर 3 एफ ब्लॉक में आदर्श जन सेवा समिति द्वारा 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया l

गाजियाबाद l वैशाली सेक्टर 3 एफ ब्लॉक में आदर्श जन सेवा समिति द्वारा 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया l चौकी इंचार्ज श्री नीरज राठौर द्वारा ध्वजारोहण किया गया l इस अवसर पर देश के क्रांतिकारी वीरों , स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी के लिए जान गवाने वाले वीर सपूतों को याद किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित आर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह भदोरिया ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए संकल्प लिया कि जब तक सांसे चलती रहेगी तिरंगे की आन बान शान की रक्षा के लिए समर्पित रहेंगे l इस मौके पर आर डब्ल्यू ए के उपाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश झा ने उपस्थित जनसमूह को जोशीले स्वर में कहा कि जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो , जब आंखें बंद हो तो यादें हिंदुस्तान की हो, गर देश के लिए मर भी जाए तो कोई गम नहीं, बस मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो l कार्यक्रम के उपरांत मिठाइयां बांटी गई और सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ,तरुण गोयल, अवधेश शर्मा, बृजेश सिंह ,अभिषेक सिंह, दीपक सक्सेना ,सुबोध भारद्वाज , बृजेश राठौर, जितेंद्र कुमार , अखिलेश पांडे ,विजय सिंह आदि उपस्थित रहे l

107
16893 views