"79वें स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में न्यू फोर्ट इक्स्टेन्शन में ध्वजारोहण"
आज भोपाल की न्यू फोर्ट इक्स्टेन्शन कालोनी में वार्ड पार्षद श्री शक्ति राव द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें कालोनी के सभी राहवासियों और बच्चों ने भाग लिया। कॉलोनी के अध्यक्ष श्री विनय श्रीवास्तव व सचिव श्री भूपेन्द्र खरे ने इस पर्व पर उपस्थित सभी महिलाओं पुरूषों को बधाई दी व मिष्ठान वितरण किया। इस कार्यक्रम का संचालन संरक्षक श्री के एन रॉय और श्री बी पी सिंह जी ने किया। श्रीमती हेमलता कॉल ने सभी का आभार प्रगट किया।