logo

राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसपी ने किया ध्वजा-रोहण,वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया प्रेरित

पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा पुलिस कर्मियों को प्रदान किए गए प्रशंसा चिह्न, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह का वितरण किया,

सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को दिया प्रशस्ति पत्र

ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रधानाचार्य/ छात्रों को मेडल, सर्टिफिकेट व चेक पुरस्कार का वितरण किया,

हाईस्कूल/ इण्टरमीडिएट में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

विगत 1 वर्ष में सेवा काल के दौरान मृतक कर्मियों के आश्रितों को अंग वस्त्र वितरित किये

राष्ट्र अपना 79वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है,इस शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा पुलिस अधीक्षक आवास तथा रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी, राष्ट्रगान के साथ राष्ट्र की एकता, अखण्डता को अक्षुण्य रखने हेतु राष्ट्रीय प्रतिज्ञा का स्मरण किया,इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा दिये गये सेवा चिन्हों को देकर उन्हें सम्मानित किया,इसके अलावा जिले की पुलिस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में ईमानदारी,मेहनत व लगन से कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों की प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,
इस अवसर पर संबोधन में देश की स्वतंत्रता को संजोए रखने और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने हेतु प्रेरित किया तथा स्वतंत्रता प्राप्ति में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों की गौरव गाथा के बारे में बताया,साथ ही बताया कि हमें अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाना चाहिए और समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए,हमें अपने काम में पारदर्शिता और न्याय के साथ व्यवहार करना चाहिए जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे,श्री सिंह द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए आम जनमानस से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करने एवं हर संभव विधिक मदद करने के लिए प्रेरित किया,इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तथा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालयों/थानों/चौकियों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर देश के इस विशेष पर्व को हर्षौल्लास के साथ मनाया गया,देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं गयीं व सभी से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की अपील की तथा मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गयी
तदोपरांत सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों पुलिस उपाधीक्षक धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी महसी – सिल्वर प्रशंसा चिह्न,उपनिरीक्षक परिवहन धर्मेन्द्र कुमार यादव, परिवहन शाखा – स्वर्ण प्रशंसा चिह्न ,उपनिरीक्षक ना0पु0 राजकुमार पाण्डेय,थानाध्यक्ष रामगांव – सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न,उपनिरीक्षक ना0पु0 हरेन्द्र नाथ राय, जनसम्पर्क अधिकारी – सिल्वर प्रशंसा चिह्न पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा प्रदान किया गया,
इसके अतिरिक्त ओलम्पियाड परीक्षा 2024-25 में प्रधानाचार्या निशा सिंह - बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड अर्जित करने पर ₹1000 चेक पुरस्कार, अद्रिका यादव (कक्षा 02 - इंटरनेशनल रैंक 01) को मेडल, सर्टिफिकेट व ₹1000 पुस्तक पुरस्कार, इशिता (कक्षा 03 – इंटरनेशनल रैंक 13) को सर्टिफिकेट व ₹500 पुस्तक पुरस्कार, सानिया आजाद (कक्षा 10 – स्टेट रैंक 01) को मेडल, सर्टिफिटेक व ₹1200 चेक पुरस्कार, वैष्णवी शर्मा (कक्षा 04) व अनिका सिंह (कक्षा 05) को मेडल, सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिशिएशन तथा शिक्षा सत्र 2024-25 में हाईस्कूल/ इंटरमीडिएट में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, इसके अतिरिक्त सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,साथ ही विगत 01 वर्ष में सेवा काल के दौरान मृतक कर्मियों के आश्रितों को अंग वस्त्र वितरित किये,
अंत में अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा सभी को स्वच्छ और हरित परिवेश के निर्माण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया,इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी तथा अन्य राजपत्रित/अराजपत्रित पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

मीडिया सेल, बहराइच

65
2354 views