
अल हादी प्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन, नन्हे बच्चों ने जीवंत की आजादी के नायकों की गाथा
अल हादी प्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन
बस्ती, 15 अगस्त 2025: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अल हादी प्री स्कूल ने उत्सव मैरिज लॉन के प्रांगण में एक भव्य और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आजादी के नायकों की भूमिका निभाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की भावना को जीवंत करते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के महान नायकों की भूमिकाएं बखूबी निभाईं। हंजला अब्दुलबारी ने महात्मा गांधी, आलिमा असलहन अजमत ने बेगम हजरत महल, फैजा आयत ने इंदिरा गांधी, उवैस ने भगत सिंह, अल हराम ने सुभाष चंद्र बोस और जुफरा ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रेरणादायक भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा, हसन ने भारतीय सेना के जवान की भूमिका में शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों की इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक सैयद जीशान अब्बासी द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य फरहतुल्ला खान और डॉ. शाहिद मुशीर खान उपस्थित रहे। सैयद जीशान अब्बासी ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक स्टाफ और अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित रहे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनकी हौसला-अफजाई की। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए गए, जो स्वतंत्रता दिवस के महत्व को रेखांकित करते थे।
मुख्य अतिथि फरहतुल्ला खान ने अपने संबोधन में कहा, "बच्चे देश का भविष्य हैं, और इस तरह के आयोजनों से उनमें देशभक्ति और नैतिक मूल्यों का विकास होता है।" डॉ. शाहिद मुशीर खान ने भी बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी।
कार्यक्रम का समापन तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि सभी उपस्थित लोगों में देशप्रेम की भावना को और मजबूत करने में सफल रहा।
संपर्क: अल हादी प्री स्कूल, नानपारा चूड़ी गली
दिनांक: 15 अगस्त 2025