# तीस्ता -संकोष डूवर्स न्यूज अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी।
#मदारीहाट,दिनांक 15/08/2025
*मदारीहाट भानु रविन्द्र शिशु उद्यान परिसर में आज दिनांक 15/08/2025 प्रातः 09:45 बजे
डूवर्स ज्येष्ठ नागरिक एवं मानव कल्याण समाज, मदारीहाट तथा भानुभक्त सांस्कृतिक संघ, मदारीहाट के कार्यकर्ताओं द्वारा 79 वाँ स्वाधीनता दिवस पालन किया गया।
* स्वाधीनता संग्रामी तथा आजादी के लिए अपने प्राण की आहुति देने वाले शहीदों को स्मरण करते हुए राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय गान समवेत स्वर में गाया गया।