logo

सांडवा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति का जश्न सांडवा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को सांडवा में विभिन्न सं

सांडवा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति का जश्न

सांडवा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को सांडवा में विभिन्न संस्थाओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किए गए।

राजकीय कन्या महाविद्यालय, सांडवा में कार्यक्रम की शुरुआत विधा की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, तिलक एवं पुष्पार्पण से हुई। इसके पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण संपन्न हुआ। छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ, पूर्व फौजी कन्हैया लाल जी एवं जगदीश जी, अभिभावकगण तथा भामाशाह श्री ओमप्रकाश पुत्र स्व.रामेश्वर लाल जी पुरोहित उपस्थित रहे। भामाशाह ने महाविद्यालय की बेटियों के लिए मीठे एवं ठंडे पानी की मशीन भेंट की। लड्डू प्रसादी का वितरण सुजीत कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण देरासरी, सांडवा की ओर से किया गया।

इसी क्रम में बालाजी शिक्षण संस्थान, सांडवा के डायरेक्टर गजानंद बिहानी के नेतृत्व में शाला परिवार द्वारा तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस यात्रा में विद्यालय स्टाफ के साथ नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने जोश और उत्साह से भाग लिया। डीजे की देशभक्ति धुनों के साथ यात्रा सांडवा के मुख्य मार्गों से गुजरी। बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारे लगाए, जिससे गांव का माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।

0
77 views