logo

चोरों के हौसले बुलंद,पुलिस का नहीं है कोई खौफ धड़ाधड़ हो रही चोरियों का खुलासा नहीं कर पा रही कलान पुलिस कलान में दो जगह हुयी चोरियां।

कलान।
नगर पंचायत कलान में बीती 14 अगस्त की रात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर हजारों का माल चोरी कर लिया।दोनों पीड़ितों ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है।ग्राम नयागांव कुदरासी निवासी अमन यादव की कस्बे में बालाजी नगर भर्रामई में किराना की दुकान है।वह 14 अगस्त की रात 9 बजे दुकान बंद करके अपने घर चला गया।सुबह जब आया तो उसने देखा कि मैन गेट का ताला टूटा पड़ा है।चोरों ने उसकी दुकान से 3 पेटी साबुन, शैंपू,पांच पेटी बिस्किट,चार पेटी घी,एवं अन्य किराने का सामान चोरी कर लिया।उसने डायल 112 पीआरबी को सूचना दी। पीआरबी मौके पर पहुंची और मौजूद लोगों से जानकारी की।
वहीं दूसरी वारदात इसी मोहल्ले की है।जहां श्री कृष्णा कार बाइक श्रृंगार की दुकान व मकान के सामने दो गाड़ी वैगनार खड़ी थीं।चोरों ने दोनों गाड़ियों के एसीएम एसेसरीज चुरा लिये। दुकान के स्वामी विनय यादव ने बताया कि उसने 14 अगस्त की शाम 6 बजे रोजाना की तरह दुकान बंद कर दी और घर चला गया।उसकी आगे दुकानें और पीछे मकान है।सुबह जब 3 बजे उठा तो देखा कि गेट की बाहर की कुंडी लगी थी।पड़ोसियों को आवाज देकर उसने दरवाजे की कुंडी खुलवाई तो देखा कि दोनों गाड़ियों का बोनट खुला पड़ा था।उसने बताया कि चोरों ने वारदात के समय में गेट की बाहर से कुंडी लगा दी थी।उसने बताया कि दोनों गाड़ियों के एसीएम की कीमत 44000 है।उसने प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर खुलासा कर कार्रवाई की मांग की है।
बताते चलें कि बीती 11 अगस्त की रात को नगर के ही गंगानगर निवासी संजीत गुप्ता के घर से नकदी जेवरात समेत करीब 10 लाख रुपए की चोरी कर ली थी।

#तीन दिन में हुयीं धड़ाधड़ तीन #चोरियां,पुलिस खुलासा करने में नाकाम

कलान।
कलान में तीन दिन में हुयीं धड़ाधड़ तीन चोरियों से नगर में हड़कंप मचा हुआ है।लगातार हो रही चोरियों से नगरवासी परेशान हैं।लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करने में कलान पुलिस नाकाम साबित हो रही है।जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है।ऐसे में अब देखना
यह होगा कि कलान पुलिस इन चोरियों का खुलासा कब तक कर पाएगी ? यह भी एक यक्ष प्रश्न है।जिसका जवाब किसी के पास नहीं है।
उधर जब इस संबंध में कलान के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद से बात की गयी तो तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र मिले हैं। मामलों की जांच की जा रही है।

72
2487 views