महुली राष्ट्रीय हायर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
विंढमगंज (सोनभद्र)। भाजपा मंडल विंढमगंज के तत्वावधान में महुली राष्ट्रीय हायर सेकेंडरी स्कूल में आज स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा राष्ट्रीय गीत गाकर हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा दुद्धी के पूर्व प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड एवं विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष रवि आर. जायसवाल, मंडल महामंत्री पंकज गोस्वामी, मनोज मिश्रा और विद्यालय के संस्थापक मकसूद आलम उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।
वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण कर सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता