logo

स्वन्त्रता दिवस के अवसर पर सिरमौर जिला के उपमंडल पच्छाद के मुख्यालय सराहां में स्वच्छता अभियान


आज़ादी की 79 वी वर्षगांठ के अवसर पर उपमंडल पच्छाद के मुख्यालय सराहां में एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा के आवाहन पर प्रातः काल मे सफाई अभियान छेड़ा गया जिसमें एसडीएम कार्यालय से नए बस स्टैंड व सराहां बाजार की साफ सफाई की गई।इस अवसर पर बहुत ज्यादा गन्दगी वाले पॉइंट चिन्हित किये गये और भविष्य में वहां गंदगी न हो इसके लिये जरूरी कदम उठाए गये।इस अवसर पर स्थानीय लोगो को सफाई के लिये जागरूक भी किया गया।एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर तहसीलदार पच्छाद प्रवीण कुमार,एसडीएम व तहसील कार्यालय स्टाफ,बी डी ओ,सीडीपीओ सहित सभी विभागों के कर्मचारी,ग्राम पंचायत सराहां के उप प्रधान नरेंद्र गोसाई,व्यापार मंडल अध्यक्ष कुणाल गर्ग व सदस्य,यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर के सदस्य,कॉंग्रेस नेता हिमेन्द्र आनंद सहित कई लोगो ने स्वछता अभियान में भाग लिया इसके उपरांत सराहां स्थित शहीद स्मारक मैं शहीदों को श्रधांजलि दी।

164
11833 views