सभी को एक - एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए - महावीर नायक
जगन्नाथपुर / कुमारडूंगी : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भोंडा उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक जय प्रकाश दास के द्वारा झंडा फहराया गया l इस पवन अवसर पर प्रधानाध्यापक जय प्रकाश दास ने उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनायें दिये l समाजसेवी महावीर नायक और जगन्नाथ पिंगुवा कि ओर से उच्च विद्यालय परिसर में वृक्ष रोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया l श्री नायक ने अपने संबोधन में कहा आज के युग में सभी को एक-एक पेड़ लगाना चाहिए l पर्यावरण संरक्षण का आपके इस प्रयास से पर्यावरण को लाभ होगा और आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर भविष्य बनेगा। उन्होंने कहा की पेड़ लगाओ कार्यक्रम कुमारडुंगी प्रखंड के सभी विद्यालय में चलाई जाएगी l
इस पवन अवसर पर समाजसेवी महावीर नायक, प्रधानाध्यपक जय प्रकाश दास, सहायक अध्यापक गुरुचरण होनहागा ,पुर्व अध्यापक अशतिक चंन्र्द पान,महेश मुण्डरी लोवो नायक,जगन्नाथ पिंगुवा, दयानिधी पान सेबती, महातो तारामनी पान गीतांजाली देवी आदि मौजूद थे l