logo

शासन इस और ध्यान देवें

आजकल बहुत सी नई गाडी जैसे बाइक, कार की हेड लाइट led बिलकुल सफ़ेद आ रही है या लोग मोडिफाइड करा के ये लाइट लगवा रहे है,ड्राइविंग के हिसाब से सामने से आ रही दूसरी गाडी के ड्राइवर के लिए यह लाइट बहुत खतरनाक है,क्यूंकि मैंने अनुभव किया है की यह लाइट बहुत तीखी और तेज होती है l जो सामने से आ रही गाडी के ड्राइवर की आँखों में असर डालती है कुछ सेकंड के लिए आँखे चौदया जाती है,कुछ दिखता ही नही है,दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती हैं।
क्या यह हेड लाइट RTO के हिसाब से सही है
आखिर कंपनी किस मापदंड के हिसाब से इसको बना रही
इस कौन कब ध्यान देगा ये भविष्य के गर्भ में है
तब तक जाने अंजाने दुर्घटना होती रहेगी
और कई मासूम किसी का सहारा किसी का सबकुछ किसी के बुढ़ापे की लाठी काल के गाल में समाती रहेगी

0
15 views