logo

खदान में गिरने से एक श्रमिक घायल।

बालेसर। कस्बे में पत्थर खदान क्षेत्र आरा यूनिट पर खनन कार्य करते समय खदान के अंदर गिरने से एक श्रमिक घायल हो गया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार को बालेसर कालोर क्षेत्र में पठान खान की खदान एवं आरा यूनिट पर कार्य करते समय संतुलन बिगड़ने से रायसर निवासी श्रमिक बाबूराम भील पुत्र सुखाराम 44 वर्ष करीब गहरी खदान में अंदर गिर गया, जिससे गंभीर चोटे लगने से श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल श्रमिक को ग्रामीणों की मदद से बालेसर अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया।

2
16 views