logo

आज आजमगढ़ में सविता सैन नंदवंशी समाज के रन बाकुरे वाशु सैन का हुआ भव्य स्वागत

आज आजमगढ़ में सविता सैन नंदवंशी समाज के रन बाकुरे वाशु सैन का हुआ भव्य स्वागत
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से चलकर वाशु सैन प्रदूषण मुक्त भारत बनाने ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के लिए लगभग 5000 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर जन संदेश देने का काम कर रहे हैं जिनके कार्यों की सराहना करते हुए कोयलसा ब्लॉक में शिव शंकर शर्मा के निवास के सामने रोड पर वाशु सैन का जो 55% विकलांग है जिनका भव्य स्वागत किया गया स्वागत करता में माननीय श्री रामनाथ शर्मा सुभाष शर्मा रविंद्र शर्मा चंद्रभूषण शर्मा शिव शंकर शर्मा जयप्रकाश शर्मा सत्येंद्र चौबे अमरपाल शर्मा अमरपाल विजय नारायण शर्मा प्रवीण शर्मा शुभम शर्मा राकेश शर्मा राहुल शर्मा डॉ प्रवेश शर्मा रमेश शर्मा कपिल देव शर्मा फूल गेंद गौड विपिन शर्मा त्रिभुवन शर्मा विजय शर्मा राम लखन शर्मा जी के शर्मा संरक्षक संस्थापक सामाजिक न्याय आंदोलन के टी उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज कर्मचारी महासंघ प्रदेश महामंत्री ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया राष्ट्रीय नाई महासभा आजमगढ जिला शाखा आजमगढ़ और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे कोयलसा बाजार से होते हुए प्रदूषण अभिशाप है जीवन जीना है तो धरा पर वृक्ष लगाना है के गड़गड़ाते नारों के साथ वासुदेव सैन राइडर जिंदाबाद के नारों के साथ बुढनपुर चौराहा होते हुए बुढनपुर तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर उप राज्यपाल जिला अधिकारी महोदय से मुलाकात कर तहसील प्रांगण में बार एसोसिएशन के महामंत्री रामहित शर्मा एडवोकेट अपनी टीम के साथ जी के शर्मा सुभाष शर्मा राम लखन शर्मा रामनाथ शर्मा सुरेंद्र गया प्रसाद रविंद्र नाथ आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर जीके शर्मा वासु सैन के कर् कमलों द्वारा तहसील प्रांगण में पीपल का वृक्ष एवं ढिढोर का वृक्ष लगाकर तहसील वासियो को धन्यवाद करते हुए जनमानस में यह संदेश दिया कि वृक्ष लगाओ प्रदूषण मुक्त भारत बनाओ

21
1067 views