दो बाइक टकराने से रामदेवरा यात्री सहित तीन घायल।
बालेसर। बालेसर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर दो बाइक आपस में टकराने से रामदेवरा यात्री सहित तीन जने घायल हो गए। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर छपरा एवं पेट्रोल पंप के बीच मुख्य हाइवे पर दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई। इस टक्कर से रामदेवरा यात्री टोंक जिले के निंबेडा टोडाभीम निवासी राजाराम पुत्र सत्यनारायण नायक 20 वर्ष , तथा खिरजा भोजा निवासी अचला राम पुत्र मिश्रा राम मेघवाल एवं जेठाराम पुत्र मिश्रा राम मेघवाल 20 वर्ष के सिर व अन्य शरीर में गंभीर छोटे लगने से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से बालेसर अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया। घायल रामदेवरा यात्री राजाराम रामदेवरा दर्शन करके वापस अपने गांव की तरफ जोधपुर जा रहा था। तथा खिरजा भोजा निवासी दोनों सगे भाई अचलाराम एवं जेठाराम मेघवाल बालेसर अपने निजी काम से आ रहे थे। इस घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।