
" बलराम जयंती एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी"पर शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन "
शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा में विभाग के निर्देशानुसार प्रभारी प्राचार्य डॉ बृजलाल अहिरवार के निर्देशन में"बलराम जयंती एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी "
के अवसर पर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ,जिसमें डॉ मनीषा व्यास ने बलराम जयंती पर अपने विचार रखते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से संबंधित विचार रखे तो वहीं डॉ सचिन कोस्टा ने बलराम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उनके चर्चित कथाओं पर प्रकाश डाला,इसके बाद मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित श्री युवराज कुमार तिवारी जी ने बलराम जयंती एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विस्तृत चर्चा की तो वहीं श्री संतोष आचार्य जी ने भी उनके विषय पर अपने विचार रखें, इसके साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी बलराम जयंती एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विचार रखे ,इसके बाद डॉ बृजलाल अहिरवार ने बलराम जयंती के अवसर पर चर्चित कथाओं, सिध्दांतों एवं शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और विशेष रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उनके जन्म,बाल लीलाओं, महत्वपूर्ण प्रसंगों, संबंधित भक्त संत , कवियों एवं आचार्यों, श्रीमद्भागवत गीता के महत्वपूर्ण अध्यायों पर विचार एवं उनका जीवन में महत्व , गोपी - उद्धव प्रसंग आदि भक्त और भक्ति का उद्देश्य आदि पर विस्तार से विचार रखें आदि कार्यक्रम के अंत में डॉ मनोज कुमार गुप्ता जी ने सभी के विचारों का सार बताया। इसके बाद छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ साथ महाविद्यालय के समस्त स्टाफ की उपस्थिति एवं सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।