logo

15 अगस्त को मनाया जाएगा ख्वाजा सूफी मोहम्मद शाह मजीदी रहमतुल्लाह अलेह का उर्स

*शाहनवाज ब्रेकिंग न्यूज़*

उज्जैन। हर साल की तरह इस वर्ष भी ख्वाजा सूफी मोहम्मद शाह मजीदी रहमतुल्लाह अलेह का उर्स 15 अगस्त को निहायत शान-ओ-शौकत के साथ मनाया जाएगा। उर्स में शहर के साथ-साथ दूरदराज़ से आने वाले अकीदतमंद जायरीन बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम का आग़ाज़ 15 अगस्त को नमाज़-ए-फ़ज्र के बाद कुरानख़ानी से होगा। इसके बाद नमाज़-ए-जुहर के बाद चांद शाह वली बाबा के आस्ताने से चादर का जुलूस निकाला जाएगा, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए आस्ताना-ए-औलिया नीलगंगा पहुंचेगा।

नमाज़-ए-ईशा के बाद फलाहे उम्मत, जमातखाना (आगर नाका) में महफ़िल-ए-कव्वाली का आयोजन होगा, जिसमें मशहूर कव्वाल लोकेश सनम सुलतानी और चंचल नियाज़ी अपने कलाम पेश करेंगे। इसके साथ ही रंग की महफ़िल भी होगी।

उर्स का समापन अगले दिन नमाज़-ए-फ़ज्र के बाद फ़ातिहाख़ानी और लंगर तक़सीम के साथ किया जाएगा।

3
459 views