logo

भारत विकास परिषद के द्वारा होटल बीकानेर में पारिवारिक सभा एवं हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया

झाँसी-भारत विकास परिषद मुख्य शाखा झांसी की महिला सहभागिता अनुपमा खन्ना जी की अध्यक्षता मुख्य अतिथि डॉक्टर रॉबिन - डॉक्टर रितिका श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अल्पना खरे जी के आतिथ्य में होटल बीकानेर में पारिवारिक सभा एवं हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वंदे मातरम गायन एवं द्वीप प्रज्वलन के पश्चात सभा का प्रारंभ किया गया।
हरियाली तीज कार्यक्रम के दौरान सभी के द्वारा सुंदर प्रस्तुती, प्रस्तुत की गई। सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतीकरण
में प्रथम स्थान श्वेता
अरोरा एवं द्वितीय स्थान बिपुला अरोरा ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ परिधान में प्रथम स्थान अनुराधा गुप्ता एवं द्वितीय स्थान रश्मि झांब ने तथा सर्वश्रेष्ठ मुस्कान में मधु पासी ने प्रथम एवं मधु मोदी ने तृतीय
स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी निशा गर्ग रहीं। सभी सफल प्रतिभागियों
का अतिथियों द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को एक पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया। हरियाली तीज कार्यक्रम में शैलजा - अनिल कुमार तिवारी, कृति-हितेश शर्मा, पवन गर्ग,
आलोक - कल्पना अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, नीलेश मोदी, मंजू - डॉक्टर के0एम0 अग्रवाल, अनूप खन्ना, अमित सराया, मोनिका- भवानी शंकर अग्रवाल, प्रीति -सचेनदर चौधरी, राजू झांब, सुनीता- संजय अरोरा, सुनीता - अजय अग्रवाल, संजय - बबीता जैन, सुरेखा-सीए रोहित जायसवाल, प्रभा- दिनेश यादव, नीतू - दीपक लोया, अल्पना- विनय जैन, विवेक अरोरा, अशोक पासी, राजीव अग्रवाल, शिखा- दीपक आहूजा, मनीषा- मनीष अग्रवाल सपन मोटर्स, शशि- विनोद अग्रवाल, डॉ रंजना-डॉक्टर रमाकांत गुप्ता, शशि - मनोज नगाइच,
राजीव अरोरा, शारदा - बाला प्रसाद पटेल, मोनिका - विपुल अग्रवाल इत्यादि सम्मिलित हुए ।
अंत में महिला सहभागिता सचिव भावना सराया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

30
2434 views