स्वतंत्रता का अर्थ सिर्फ आज़ादी नहीं, बल्कि एकता है” -कौशल कुमार
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गया जिला के शेरघाटी अनुमंडल के रहने वाले युवा शिक्षक कौशल कुमार ने देशवासियों को एक विशेष संदेश दिया। उन्होंने कहा –“आज हमारा तिरंगा सिर्फ लहराए नहीं, बल्कि हर दिल में बसना चाहिए। असली आज़ादी तब है जब हम जाति, धर्म, भाषा और प्रदेश की दीवारें तोड़कर एक-दूसरे का हाथ थामें। एकता ही वो ताक़त है जिसने हमें गुलामी से आज़ादी दिलाई, और एकता ही हमें हर संकट से उबारेगी।” कौशल कुमार ने यह भी कहा कि शांति, भाईचारा और आपसी सहयोग ही राष्ट्र की सच्ची ताक़त है। हम सब भारतीय हैं, और यही हमारी सबसे बड़ी पहचान है।उन्होंने देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और वचन लिया कि वे अपने गाँव और देश की तरक्की के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे।