
शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने दिया ज्ञापन
सुमेरपुर -
आज दिनांक 14 अगस्त को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उपशाखा सुमेरपुर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन स्थानीय विधायक श्री मान जोरा राम जी कुमावत पशुपालन मंत्री राजस्थान सरकार को सुमेरपुर मे दिया गया।
यह ज्ञापन जिला अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह राणावत एवं ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह करनोत एवं मंत्री ओमप्रकाश वैष्णव के नेतृत्व मे दिया गया जिसमे मुख्य मांग रखी गयी-
1.तृतीय श्रेणी अध्यापको के स्थानांनतरण पर प्रतिबंध हटाकर जल्दी ट्रांसफर करना
2.सभी पदों पर नियमित पदोंन्नति समय पर की जावे।
3.गैर शैक्षणिक कार्य से अध्यापको को मुक्त रखा जावे।
उपरोक्त मांगे प्रमुख रही।
विधायक महोदय के साथ शिक्षक भवन, एवं ब्लॉक स्तर की अन्य समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा रही ।जिसमे विधायक कुमावत साहब ने शिक्षक हित के लिए सदैव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह जी राणावत, उपशाखा अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह करनोत मंत्री ओम प्रकाश वैष्णव, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री मदन नानीवाल, श्री महेंद्र जी सुथार, प्रकाश जी सुथार,peeo श्री विजय सिंह जी गुजर, कैलाश जी जानी , भरत जी दवे, अभिषेक जी, प्रवीन सिंह जी, प्रताप सिंह जी राजपुरोहित, शिवदयाल जी सोनी, पुकाराम जी, दिनेश सिंह मीणा, वनाराम जी, पुष्पा मिस्त्री आदि शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।
ज्ञापन में शिक्षकों के स्थानांतरण सहित संगठन की विभिन्न लंबित मांगों के शीघ्र समाधान की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री श्री कुमावत को अवगत कराया कि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए, जिससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ शिक्षकों में कार्य के प्रति उत्साह बढ़े।
कैबिनेट मंत्री ने ज्ञापन की सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर उचित कार्यवाही करवाएंगे।