logo

श्री सरस्वती शिशु मंदिर विभापर में अखंड भारत दिवस का आयोजन

श्री सरस्वती शिशु मंदिर विभापर में अखंड भारत दिवस का आयोजन

जामनगर के निकट विभापर गाँव स्थित विद्या भारती गुजरात प्रदेश से संबद्ध श्री सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में अखंड भारत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद मनीषभाई ने अखंड भारत का गीत प्रस्तुत किया।

संघ के प्रचारक श्री सुखदेवभाई वाघाणी ने अखंड भारत के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अखंड भारत का इतिहास तथा वर्तमान समय में अखंड भारत में हमारे योगदान के बारे में भी चर्चा की।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री भाणजीभाई पांभर, ट्रस्टीगण, व्यवस्थापक, निदेशकगण, आचार्यगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने विद्यालय द्वारा बनाए गए अखंड भारत के मानचित्र का पूजन किया और अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

13
1200 views