logo

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल करेंगे ध्वजारोहण।


स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल करेंगे ध्वजारोहण

सीधी- प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सीधी जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में कलेक्टर कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रातः 8.58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन तथा मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। तदुपरांत प्रातः 9.10 बजे परेड का निरीक्षण एवं मार्चपास्ट किया जायेगा तथा प्रातः 9.20 बजे मुख्य अतिथि परेड कमान्डर एवं प्लाटून कमान्डर का परिचय प्राप्त करेंगे। प्रातः 9.25 बजे मुख्यमंत्री जी द्वारा संदेश वाचन का लाइव प्रसारण तथा प्रातः 9.56 बजे मुख्य अतिथि द्वारा बधाई संदेश का वाचन किया जायेगा। प्रातः 10.15 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। 10.35 बजे प्रतिभागियों तथा उत्कृष्ट कार्य हेतु शासकीय सेवकों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

समाचार क्रमांक 100-1377 फोटो क्रमांक 164
-----------------

कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस पर जिले वासियों को दी शुभकामनाएं

हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान में सहभागिता की अपील की

सीधी 14 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। हमें वीर सैनिको के बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग का स्मरण कराता है। हम सब इस स्वतंत्रता का मूल्य समझें और अपने कर्त्तव्यों का ठीक से निर्वहन करें तथा जिले और देश के विकास में योगदान दें।

कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान का संचालन किया जा रहा है। राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर आजादी के पर्व में अपनी सहभागिता निभाएं। साथ ही अपने घर और आसपास को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें। अपने परिवेश को स्वच्छ रखकर हम देश की उन्नति और प्रगति में अपना योगदान कर सकते हैं।


सीधी शहर में तीन स्थानों में रहेगी लाइव प्रसारण की व्यवस्था

सीधी 14 अगस्त 2025
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती मिनी अग्रवाल ने जानकारी देकर बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन शहर के तीन प्रमुख स्थानों गांधी चौराहा, शहीद श्यामलाल चौक एवं कलेक्ट्रेट चौक पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। उक्त तीनों स्थानों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम का सुचारू रूप से प्रसारण तीनों स्थानों पर सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री महोदय के उद्बोधन के उपरांत परेड ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण उक्त तीनों स्थानों पर दिखाया जाना है। सभी राष्ट्रीय गरिमा और उत्साह के साथ कार्य को संपादित करें।

5
59 views