logo

Dial 112… एक नंबर, अनेक सेवाएं"

भोपाल

आज 14 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश जी द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में डायल 112 की नवीन सेवा का लोकार्पण किया।

अब पुलिस, स्वास्थ, अग्निशमन, महिला हेल्पलाइन, साइबर क्राइम, रेल मदद, हाईवे एक्सीडेंट्स रेस्पॉन्स, प्राकृतिक आपदा और महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन जैसी सभी सेवाओं को अब एक ही नंबर 112 पर आसानी से उपलब्ध किया जाएगा।
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि

डायल 112 सिर्फ आपातकालीन नंबर ही नहीं बल्कि इकोसिस्टम का आधार बनेगा।

देश के साथ कदम से कदम मिलाते हुए आज मध्यप्रदेश में डायल 112 की नई सेवा शुरू हुई है। आपात स्थिति में यह सेवा नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी :

कृष्णकान्त श्रीवास्तव
भोपाल संवाददाता

1
534 views