logo

आखिरकार तई हों ही गया असम का मुख्य मंत्री

एक दो दिन करके 8 दिन बीत गए, बहुत लम्बे
सफऱ के बाद आखिरकार आज तय हुआ मुख्य मंत्री का सिलेक्शन। आज की बैठक मे पूर्ब मुख्य मंत्री सर्बनंद सोनोवाल ने नया मुख्य मंत्री हिमंत बिश्वा शर्मा का नाम प्रस्ताबित किया और उस प्रस्ताव को रंजीत दास ने समर्थन करके हिमंत बिश्वा शर्मा को असम का नया मुख्य मंत्री के रूप मे स्वीकार क्या।
इससे पहले सोनोवाल ने भी इसका बिरोध करके खुद मुख्य मंत्री बनना चाहते थे। काफ़ी बैठक और वाद विवाद के बाद आखिरकार उम्मीद छोड़ के शर्मा को स्वागत किया। हालाकि सोनौवाल के मुँह मे कोई भी हताशा नहीं दिखाई दी। हमारे तरफ से भी नया मुख्य मंत्री हिमन्त बिश्वा शर्मा को बधाई देती हूँ और आनेवाले दिनों मे लोगों की भरोसे को क़ायम रखने की उम्मीद करती है। 

166
15104 views
  
1 shares