logo

भोपाल की ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा



स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त 2022 को माननीय विधायक श्री रामेष्वर शर्मा हुजूर विधायक के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भोपाल वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम मदर टेरेसा स्कूल बैरागढ़ से प्रारंभ होकर सेमरी जोड़, बैरागढ़ चीचली, डी-मार्ट, सर्वधर्म चूनाभट्टी नहर चैराहा, कोलार गेस्ट हाउस, मेनिट चैराहा, माता मंदिर, रोषनपुरा, पाॅलिटेक्निक, रेतघाट, पीरगेट, राॅयल मार्केट, लालघाटी, बैरागढ होते हुए विसर्जन घाट पर समाप्त हुई ।
यात्रा के दौरान पूरे मार्गों को देश के गौरव प्रतीक तिरंगे से सजाया गया, देशभक्ति संगीत और जन मानस के हर्षोल्लास से भोपाल की धरती पर मानो स्वर्ग का दृश्य ही निर्मित हो गया है।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 11ः00 बजे रैली का प्रारम्भ मदर टेरेसा स्कूल बैरागढ़ चिचली तक जन सैलाब के साथ देश भक्ति में सरावोर होकर निकाली गई।

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत आयोजित तिरंगा यात्रा में स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं का उमड़ा जनसैलाब मां भारती के प्रति आस्था और श्रद्धा का अप्रतिम स्वरूप है।

यात्रा में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी , सभी उच्च विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, भोपाल वासी के साथ सांसद विधायक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री Hemant Khandelwal जी, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानन्द शर्मा जी एवं विधायक श्री Rameshwar Sharma रामेश्वर शर्मा जी के साथ सहभागिता की।

कृष्णकान्त श्रीवास्तव
भोपाल संवाददाता

2
200 views