logo

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न मन्दसौर मध्यप्रदेश

सड़क निर्माण विभाग सड़कों पर इंडिकेटर एवं साइनेज लगाएं: कलेक्टर श्रीमती गर्ग

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने जनसुनवाई के पश्चात साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक कर सड़क निर्माण विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि, जिन सड़कों पर कार्य चल रहे हैं, उन पर इंडिकेटर एवं साइनेज लगवाएं, नहीं लगने पर पेनल्टी की कार्यवाही की जाएगी। पोषण पुनर्वास केंद्रों में कुपोषित बच्चों का इलाज करें। जितने भी कुपोषित बच्चे हैं उनको केंद्र में भर्ती करें, एक भी पलग खाली न रहे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग समन्वय करके बैठक आयोजित करें। हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करें एवं हर विभाग इसके अंतर्गत गतिविधि आयोजित करें। स्वास्थ विभाग के जननी सुरक्षा योजना एवं सभी सीईओ प्रसूति सहायता योजना के भुगतान हेतु लम्बित ई केवाईसी, एवं डीबीटी समग्र से किये जाने हेतु कार्य 03 दिवस में पूर्ण करें।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन सहित जिलाधिकारी मौजूद थे।
#Mandsaur
#मन्दसौर

69
1097 views